सोनीपत, सितंबर 25 -- हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 से 23 सितंबर 2025 तक आयोजित राजीव गांधी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तीन टीमों, रेड इंडिया, ब्लू इंडिया और ग्रीन इंडिया ने भाग लिया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव दोदवा निवासी विनोद कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ग्रीन इंडिया टीम को फाइनल मुकाबले में विजेता बनाने में अहम योगदान दिया। फाइनल में ग्रीन इंडिया टीम ने रोमांचक मुकाबले में रेड इंडिया टीम को 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान विनोद कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी से प्रतियोगिता में कुल 5 विकेट जबकि केवल फाइनल में ही 3 विकेट झटके और टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया।
यह प्रतियोगिता हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग, बीसीसीआई इंडिया तथा पीसीसीएआई महासचिव सुरेंद्र लोहिया और सुरेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। ग्रीन इंडिया टीम के कोच कृष्ण कुमार (गांव सरगथल, सोनीपत) ने भी विनोद कुमार की मेहनत और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विनोद जैसे खिलाड़ी प्रदेश और देश का गौरव हैं।
विनोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के छोटे भाई हैं। जीत के बाद उनके कार्यालय पर बड़ी संख्या में लोग बधाई देने पहुंचे।
इस अवसर पर महेंद्र मलिक, नरेंद्र मलिक, सुरेंद्र श्योराण, बलजीत खोकर, रामप्रकाश, राकेश सहित अनेक सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व मान-सम्मान देते हुए खेलों को बढ़ावा देने की प्रेरणा देते रहते हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित