चंडीगढ़, सितंबर 25 -- चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायी प्रारूपण पर शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गुरुवार को एमजीएसआईपीए, सेक्टर 26 में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कार्यक्रम लोकसभा के संविधान एवं संसदीय अध्ययन संस्थान (आईसीपीएस) के सहयोग से होगा। उद्घाटन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
तकनीकी सत्रों में भारतीय विधि आयोग के सदस्य प्रो. डी.पी. वर्मा विधायी भाषा व नियमों पर व्याख्यान देंगे। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादर फरीद और दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता साक्षर दुग्गल 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता व विधायी प्रारूपण' विषय पर संबोधित करेंगे।
आगामी 27 सितंबर को समापन सत्र होगा जिसमें संवैधानिक प्रावधान, वैधानिक व्याख्या, प्रशासनिक कानून, समितियों की भूमिका तथा प्रशासन में नैतिकता जैसे विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित