कपूरथला , नवंबर 13 -- पंजाब में कपूरथला जिले के भुल्लथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने गुरुवार को श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के निर्देश पर पंजाब में दर्ज की गयी शिकायत के बाद उनके वीडियो और पोस्ट हटाये जाने और उनकी सत्यापित फेसबुक आईडी निलंबित किये जाने की निंदा की है।

यहां जारी एक बयान में विधायक सुखपाल सिंह ने कहा कि फेसबुक ने उन्हें सूचित किया था कि 'पंजाब कानून प्रवर्तन के कानूनी अनुरोध के कारण' उनके वीडियो भारत में उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली कार्रवाई स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि कैसे मान सरकार असहमति की आवाज़ को दबाने और अपनी विफलताओं की आलोचना करने वाले विपक्षी नेताओं को चुप कराने के लिए राज्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

श्री खैरा ने कहा, " अरविंद केजरीवाल के तानाशाही निर्देशों के तहत काम कर रही भगवंत मान सरकार ने पंजाब को एक आभासी पुलिस राज्य में बदल दिया है, जहां असहमति या विरोध के लिए कोई जगह नहीं बची है। पुलिस के ज़रिए मेरी फ़ेसबुक आईडी और वीडियो डिलीट करवाना उनकी गहरी असुरक्षा और आलोचना के प्रति असहिष्णुता को उजागर करता है।"उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने फ़ेसबुक से अपने अकाउंट और सामग्री को तुरंत बहाल करने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि राजनीति से प्रेरित सेंसरशिप के आगे झुकना लोकतांत्रिक सिद्धांतों को कमज़ोर करता है। उन्होंने सभी लोकतांत्रिक ताकतों, नागरिक समाज और मीडिया संगठनों से पंजाब में विपक्ष की आवाज़ों को दबाने के लिए इस्तेमाल की जा रही ऐसी सत्तावादी रणनीति के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित