देहरादून , नवंबर 06 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को देहरादून के कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, निरंजनपुर के सौंदर्यकृत भवन का लोकार्पण किया।
सुश्री कपूर संबोधन में कहा कि सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा मिथलेश कुमार ने उन्हें पंचायत भवन में संचालित चिकित्सालय भवन को आयुष विभाग को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भी रखा। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद बबीता गुप्ता, अपर जिला एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सविता कोठियाल, शक्ति केंद्र संयोजक इंदिरापुरम, प्रमोद शुक्ला, शक्ति केंद्र संयोजक सतीश साहनी, अधिशासी अभियंता संदीप मित्तल, कनिष्ठ अभियंता लघु सिंचाई खेमराज, चक्की टोला, निरंजनपुर, अमृत विहार, इंदिरापुरम की जनता के साथ डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ सरोज उप्रेती, डॉ हरदेव रावत, डॉ एचएम त्रिपाठी, डॉ हर्ष सिंह धामी, डॉ भारती राजपूत, डॉ राकेश जोशी, डॉ दीपांकर बिष्ट आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित