बारां , नवम्बर 25 -- राजस्थान में बारां जिले के अन्ता विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया ने बारां जिले के किसानों की खाद की समस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने मंगलवार को बताया कि विधायक प्रमोद जैन भाया ने पत्र में उल्लेख किया है कि बारां जिले में इस वर्ष अधिक बरसात होने के कारण फसलें तबाह हो चुकी हैं, जिसके कारण किसान बर्बाद हो चुका है। अब रबी फसलों की बुवाई हो रही है, लेकिन किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण जिले के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

श्री भाया ने लिखा कि कोटा जिले में बारां जिले की सीमा पर ग्राम गढेपान में चम्बल फर्टिलाइजर्स केमिकल्स लिमिटेड खाद की फैक्ट्री स्थित है। इस फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित वेस्टेज पानी एवं चिमनी से निकलने वाली दूषित हवा से बारां जिलेवासियों को भी नुकसान होता है। इस फैक्ट्री का दूषित पानी कालीसिन्ध नदी में आकर मिलता है। इसके बावजूद इस फैक्ट्री से पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद बारां जिले के किसानों को उपलब्ध नहीं करवाया जाता है। पत्र में बताया गया है कि जिले के किसानों के लिए नवम्बर के लिए 27 हजार टन यूरिया का कोटा आरक्षित किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 15 हजार टन यूरिया ही प्राप्त हुआ है। नवम्बर समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक जिले को आवंटित लक्ष्य अनुसार पूरा यूरिया खाद उपलब्ध नही करवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित