बारां , नवम्बर 28 -- राजस्थान में बारां-अटरू के विधायक राधेश्याम बैरवा ने शुक्रवार को अटरू पंचायत समिति की मूणला- बिसौती ग्राम पंचायत के हरनावदा ग्राम में हनुमान मन्दिर पर बैठक करके ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनकेे समाधान का आश्वासन दिया।

अटरू देहात मण्डल के महामंत्री रामस्वरूप मीणा ने बताया कि हनुमान मन्दिर पर ग्रामवासियों की बड़ी बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि बारां -अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, स्वच्छ भारत अभियान के कोटा सम्भाग प्रभारी और अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता नारायण डांगोरिया, कुँवर गोविन्द सिंह ठिकाना रहलाई ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी।

बैठक में ग्रामीणों ने गांव में काफी समय से लम्बित मुक्तिधाम के अवरुद्ध मार्ग, नालियां और गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क आदि की समस्याओं से श्री बैरवा को अवगत कराया। इस पर श्री बैरवा ने ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव का निरीक्षण करके अतिशीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। मुक्तिधाम सड़क एवं निर्माण को तत्परता से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित