बारां , जनवरी 04 -- राजस्थान में बारां जिले के अन्ता विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अन्ता विधानसभा उपचुनाव में विजयी होने पर मतदाताओं का आभार जताने के लिए रविवार को बारां क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों में जाकर मतदाताओं का आभार जताया।
कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष सिद्धार्थ नागर एवं मण्डल अध्यक्ष पवन गौत्तम ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री भाया दूसरे दिन अंता विधानसभा क्षेत्र केे तहसील बारां के गांव पीलिया, तिसाया, खेडलीकेशो, खेडलीकेशो की टापरिया, मानपुरा, फून्दाजी की टापरिया, कोयला, मियाडा, खेडी जागीर, बमूलिया जागीर एवं चैनपुरिया गांवों में पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा भाया का गर्मजोशी से स्वागत, सम्मान किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने आमजन से जुडे मुद्दों को लेकर परिवाद भी सौंपे जिन पर श्री भाया ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में स्थित कई मंदिरों में देवदर्शन किए।
उन्होंने कहा कि अन्ता विधानसभा क्षेत्र के सभी निवासी उनका परिवार है, हमेशा इनके सुख-दुख में साथ वह इनके साथ खड़े रहेंगे। भाया ने कहा कि उन्होंने पहले भी विकास में कोई कमी नही रखी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित