बारां , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिये चम्बल की दांयी नहर में जल प्रवाह बढ़ाये जाने एवं दिन के समय छह घण्टे निर्बाध रूप से थ्री फेज बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर अन्ता विधानसभा सीट के विधायक प्रमोद जैन भाया ने ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों को पत्र लिखे हैं।
जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने सोमवार को बताया कि श्री भाया को क्षेत्र के किसानों ने वर्तमान में रबी की फसलों में सिंचाई के लिये कमांड क्षेत्र विकास (सीएडी) की नहरों में पर्याप्त प्रवाह के साथ जल आपूर्ति किये जाने और दिन के समय निर्बाध रूप से छह घण्टे थ्रीफेज बिजली की आपूर्ति करवाये जाने की मांग की है।
श्री भाया ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, आयुक्त सीएडी कोटा, जिला कलक्टर बारां, अधीक्षण अभियन्ता सीएडी कोटा एवं जयपुर वि़द्युत वितरण निगम लिमिटेड को पत्र लिखे है। भाया ने अपने पत्र में अवगत करवाया कि इस वर्ष भारी बरसात के कारण बारां जिले का किसान पहले ही बर्बाद हो चुका है।
वर्तमान में किसानों को अपनी रबी फसल गेहूं, सरसों, धनिया, लहसुन की सिंचाई के लिये चम्बल की दांयी नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण किसानों में काफी आक्रोष व्याप्त है। वही सिंचाई के लिए थ्री फेज बिजली की दिन के समय निर्बाध रूप से आपूर्ति की जरूरत है, लेकिन किसानों को अलग-अलग चरणों में रात्रि के समय बिजली की आपूर्ति की जा रही है। ठण्ड के समय रात के समय किसानों द्वारा खेत पर कार्य करने के दौरान कई किसानों की पूर्व में मौंते भी हो चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित