रायसेन , दिसंबर 06 -- मध्यप्रदेश में सागर जिले के देवरी बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। भोपाल-जबलपुर हाइवे पर रायसेन जिले के खोड़ी जमनिया (कोड़ा जमुनिया) गांव के पास एक कार गलत दिशा से आती हुई उनकी गाड़ी से भिड़ गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन राहत की बात यह रही कि विधायक पट्टा सहित उनकी कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। विधायक ने बताया कि वे भोपाल से विधानसभा कार्य के बाद जबलपुर होते हुए घर लौट रहे थे, तभी सामने से आई अनियंत्रित कार उनकी गाड़ी से टकरा गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। देवरी थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि टक्कर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित