भीमताल , दिसंबर 08 -- नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक में स्थित पस्या नदी पर एक करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बन रहे मोटर पुल का विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पुल न होने के कारण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण वर्षों से भारी परेशानियों का सामना कर रहे थे। बरसात के मौसम में ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए 20 से 40 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था। वहीं स्कूली बच्चों के लिए नदी पार करना हमेशा जान का खतरा बना रहता था, और बारिश के दिनों में कई बार आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता था।

इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लंमगड़ा-साचा के समीप पस्या नदी पर पुल निर्माण की मांग विधायक राम सिंह कैड़ा से की थी। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने सरकार से एक करोड़ 21 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाकर पुल निर्माण कार्य शुरू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित