श्रीनगर , अक्टूबर 31 -- जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने विधायकों की शिकायत पर एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसने आरोप लगाया था कि सदन की कार्यवाही के दौरान एक विधायक सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे थे। न्यूज पोर्टल ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया था जिसके खिलाफ कई विधायकों ने शिकायत दर्ज करायी थी।
सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के करनाह विधायक जावेद मिरचल ने आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही सदन में उस पोर्टल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसने एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया था कि वह सदन की कार्यवाही के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट को स्क्रॉल कर रहे थे। श्री मिरचल ने स्पष्ट किया कि वह वास्तव में विधानसभा के आधिकारिक कामकाज को ऑनलाइन देख रहे थे, सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर रहे थे। कई विधायकों ने उनका समर्थन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित