गिरिडीह, सितंबर 29 -- झारखंड के गाण्डेय विधानसभा की विधायक कल्पना सोरेन ने आज गाण्डेय क्षेत्र में पूजा पंडालों का दर्शन किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
विधायक ने गाण्डेय क्षेत्र के पूजा पंडालों में जाकर माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी की।
पूजा पंडालों का दौरा करने के बाद श्रीमती सोरेन गिरिडीह परिसदन पहुंची, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इन समस्याओं में मुख्य रूप से मूलभूत सुविधाओं की मांग, सड़क एवं पानी की स्थिति सुधार से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। विधायक ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
श्रीमती सोरेन ने कहा कि वे जनता की सेवा को प्राथमिकता देती हैं और सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग और समर्थन की भी अपील की ताकि विकास के काम तेजी से किए जा सकें। इस अवसर पर क्षेत्र के कई राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित