बेंगलुरु , नवंबर 11 -- केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में सबसे खतरनाक आतंकवादी परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे विधान सौध में भी मौजूद हैं।

जनता दल (सेक्युलर) के राज्य कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुमारस्वामी ने परप्पना अग्रहारा जेल में बलात्कारियों एवं आतंकवादियों को मोबाइल फोन सहित वीआईपी जैसी सुविधाएं देने की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा, "यह शर्मनाक है कि जांच के दायरे में आए या कुख्यात अपराधों के लिए सज़ा काट रहे कैदियों को जेल कर्मचारी वीआईपी सुविधा प्रदान कर रहे हैं। आतंकवादी सिर्फ़ जेल तक ही सीमित नहीं हैं, उनसे भी ज़्यादा ख़तरनाक आतंकवादी विधान सौध में हैं। वे कौन हैं यह आप मुझसे बेहतर जानते हैं। राज्य में लोग इस बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। परप्पना अग्रहारा में वीआईपी सुविधाएं देना कोई नया मुद्दा नहीं है।"गौरतलब है कि परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कुछ कैदियों को वीआईपी सुविधा दिए जाने के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने सोमवार को मुख्य कारागार अधीक्षक के. सुरेश का तबादला कर दिया और दो कनिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

इससे पहले, राज्य के गृहमंत्री डॉ जी परमेश्वर ने कहा था कि जेल में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और जेल प्रमुख को जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित