लखनऊ , दिसम्बर 22 -- शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने मदरसों में सघन और तथ्यात्मक जांच कराए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने नियम-110 के तहत यह विषय उठाते हुए अवैध घुसपैठ के मामलों में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आजमगढ़ में मदरसों की जांच के दौरान एक व्यक्ति को कागजों में वहां उपस्थित दिखाया गया, लेकिन दोबारा जांच में सामने आया कि वह व्यक्ति उस समय ब्रिटेन में रह रहा था और उसने वहां की नागरिकता भी ले ली थी। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रशासनिक स्तर पर सत्यापन कैसे किया गया और यदि समय पर सही जांच होती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती।
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में लखनऊ में फिलीपींस के एक नागरिक के तीन दिनों तक नदवा के हॉस्टल में अवैध रूप से रुकने का मामला सामने आया। इस दौरान उसके द्वारा ऐतिहासिक स्थलों और गलियों में घूमने तथा प्रमुख स्थानों की तस्वीरें लेने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि सरकार की सक्रिय निगरानी व्यवस्था के चलते यह मामला सामने आया।
विजय बहादुर पाठक ने यह भी कहा कि मदरसों में बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू की गई है, लेकिन कुछ स्थानों पर इसमें भी फर्जीवाड़े के तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिस पर सख्त निगरानी की जरूरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित