नागपुर , दिसंबर 08 -- महाराष्ट्र विधान परिषद का शीतकालीन सत्र सोमवार को राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में इसके सामूहिक गायन के साथ शुरू हुआ।

विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने ठीक दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी मंत्रियों ने पूरे 'वंदे मातरम्' का गान किया, उसके बाद राज्य गीत गाया गया और फिर विधायी कार्यवाही शुरू हुई।

सरकार ने कई अध्यादेश और 2025-26 के लिए अतिरिक्त बजट मांगें पेश कीं। दो महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक महाराष्ट्र ग्राम पंचायत तथा जिला परिषद और पंचायत समिति (संशोधन) विधेयक, 2025 और महाराष्ट्र महानगरपालिका तथा नगरपालिका और नगर पंचायत (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश कर पारित किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित