नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) में गोवा को लेकर मची अंदरूनी कलह के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समय बर्बाद करने की यदि कोई एक जिम्मेदार है, तो वह सुश्री आतिशी हैं।
श्री सचदेवा ने कहा कि सुश्री आतिशी पांच जनवरी को गोवा में आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान को छोड़कर दिल्ली विधानसभा सत्र में भाग लेने आई थीं। उसी दिन पार्टी की गोवा इकाई में बगावत की खबरें सामने आईं, जिसके चलते वह वहां वापस जाना चाहती थीं। इसी वजह से वह पहले दिन से ही बौखलाहट में नजर आईं।
श्री सचदेवा के अनुसार छह जनवरी को सुश्री आतिशी ने विधानसभा में प्रदूषण के मुद्दे पर बहस कराकर तुरंत गोवा लौटने की कोशिश की। जब यह संभव नहीं हुआ, तो उन्होंने सदन में असंयमित व्यवहार किया और बोलते-बोलते सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेगबहादुर साहिब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे व्यापक आक्रोश पैदा हुआ।
श्री सचदेवा ने आरोप लगाया कि इसके अगले ही दिन, यानी 7 जनवरी को, सुश्री आतिशी बिना विधानसभा अध्यक्ष को सूचना दिए चुपचाप गोवा रवाना हो गईं। उन्होंने कहा कि यह न केवल विधानसभा की गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात भी है।
श्री सचदेवा ने कहा कि सुश्री आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन पिछले लगभग पांच महीनों से वह लगातार गोवा में आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए प्रचार कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे से वेतन ले रही हैं, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
श्री सचदेवा ने कहा कि अन्य दलों के जनप्रतिनिधि भी चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, लेकिन इस तरह लगातार महीनों तक अपने क्षेत्र से गायब रहना अभूतपूर्व और अनुचित है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने सुश्री आतिशी को गोवा की राजनीति संभालने के लिए नहीं, बल्कि कालकाजी की समस्याओं को उठाने के लिए चुना है।
श्री सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की अंदरूनी राजनीति और गोवा में पार्टी की स्थिति को संभालने की मजबूरी के चलते दिल्ली विधानसभा सत्र को बाधित किया गया, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब सब कुछ देख और समझ रही है और समय आने पर इसका जवाब जरूर देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित