भोपाल , नवंबर 7 -- राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविन्द शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में "वंदे मातरम्" गीत के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान मानसरोवर सभागार में बड़ी स्क्रीन लगाई गई, जिस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। इस प्रसारण का विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अवलोकन व संस्मरण करते रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित