लखनऊ , दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया। सदन ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सपा के माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सुधाकर सिंह एक लोकप्रिय और कार्यकुशल जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच उनकी गहरी पैठ थी और उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। माता प्रसाद पांडेय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनका योगदान अतुलनीय रहा है।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मंत्री और विधायक राजा भैया, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' और बहुजन समाज पार्टी में सदन के नेता उमाशंकर सिंह भी शामिल रहे। सभी ने सुधाकर सिंह के निधन को राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में बड़ी क्षति बताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही विधानसभा क्षेत्र घोसी के सपा विधायक 67 वर्षीय सुधाकर सिंह का उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल लखनऊ में निधन हो गया था ।
विधायक सुधाकर सिंह दो दिन पहले मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी के छोटे भाई उमर अंसारी के वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर दिल्ली से लौट रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित