भोपाल , दिसंबर 23 -- मध्यप्रदेश विधानसभा में आज मंगलवार को नेशनल ई-विधान परियोजना (नेवा) के क्रियान्वयन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मानसरोवर सभागार में किया गया। यह प्रशिक्षण तीन चरणों में संपन्न हुआ।

प्रथम चरण में विधानसभा के माननीय सदस्यगणों को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में मध्य प्रदेश शासन के समस्त विभागों के विधानसभा कार्यों में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तथा तृतीय चरण में विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रश्नकाल एवं विधेयकों से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय से अरुण शर्मा (नेवा कोऑर्डिनेटर), संशिल सौरभ (नेवा कोऑर्डिनेटर) एवं श्रीधर स्वामी (टेक्निकल कंटेंट राइटर) द्वारा नेशनल ई-विधान परियोजना के प्रशिक्षण एवं संचालन से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्व विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा ने ई-विधान परियोजना की अवधारणा, महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित