नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदूषण के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा किया और राष्ट्रीय राजधानी की जहरीली हवा के विषय पर चर्चा नहीं कराये जाने से नाराज़ होकर सदन से बहिर्गमन किया।
विधानसभा में गुरु तेग बहादुर देव की 350 शहीदी दिवस पर चर्चा समाप्त होते ही आप के विधायकों ने अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर बुधवार को चर्चा करायी जाएगी और प्रत्येक सदस्य को बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा लेकिन आप के सदस्य नहीं माने और उन्होंने आज ही चर्चा कराने की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। इसके बाद आप के विधायक अपनी सीट के पास खड़े हो गए और प्रदूषण पर जवाब दो के नारे लगाने लगे, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने आपत्ति जतायी। काफी समय हंगामा करने के बाद आप के सदस्यों ने प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराये जाने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया और आप विधायक गोपाल राय को छोड़कर सभी विधायक सदन से बाहर निकल गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित