नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि वह आप के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी।

विधानसभा में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में चर्चा समाप्त होने के बाद आप प्रदूषण के मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप विधायकों पर सिखों के नौंवे गुरु को लेकर गलत शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और माफी मांगनी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित