हाजीपुर , नवंबर 03 -- विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के लिए काम करने बिहार आए मध्यप्रदेश के तीन लोगों की आज सुबह वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) के समीप आज सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार कार ने ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। कार पर सवार लोग विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के लिये किशनगंज में काम पूरा कर हाजीपुर जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश निवासी राजाबाई चौधरी (23) हेमंत प्रताप यादव (24) और रामस्वरूप यादव (23) के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित