मधुबनी , अक्टूबर 09 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था अधिक सुदृढ़ बनाने तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को रैयाम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने किया। अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस दल ने वाहनों के कागजातों की जांच के साथ-साथ चुनावी संवेदनशीलता को देखते हुए डिक्की और अन्य हिस्सों की भी तलाशी ली।
जांच के दौरान आवश्यकतानुसार वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पूरे अभियान को अनुशासित ढंग से अंजाम दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित