पटना , अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिये जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से जारी किये गये 101 उम्मीदवारों की सूची में कुल 59 उम्मीदवार पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल के तहत जदयू और भाजपा को 101- 101 सीटों पर चुनाव लड़ना है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी तरह राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को छह- छह सीटों पर चुनाव लड़ना है।

जदयू की ओर से जारी किये गये कुल 101 उम्मीदवारों की सूची में अति पिछड़ा वर्ग के 22 उम्मीदवार, जबकि पिछड़ा वर्ग के 37 उम्मीदवार हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति के 15 और अनुसूचित जनजाति के एक प्रत्याशी को टिकट दिया गया है।

विधानसभा चुनाव के लिये जारी सूची में जदयू ने अल्पसंख्यक समुदाय के चार और सवर्ण समाज के 22 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के लिये किये जा रहे प्रयास के अनुरूप 13 महिलाओं को भी जदयू ने उम्मीदवार बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित