चंडीगढ़ , नवंबर 20 -- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने गुरुवार को विधानसभा सचिवालय में तरनतारन से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू को पद की शपथ दिलायी।

उन्होंने कहा कि श्री संधू अपने क्षेत्र की जनता की जायज मांगों को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

श्री संधू ने गुरु साहिब का इस मौके पर धन्यवाद किया और कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता के हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने वादा किया कि वह अपने क्षेत्र की जनता को कभी निराश नहीं होने देंगे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित