चंडीगढ़ , अक्टूबर 30 -- पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को अब तक वित्तीय सहायता के रूप में 693.04 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य भर में 6,65,994 विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को इस योजना के तहत वित्तीय लाभ मिल रहा है।
डॉ. कौर ने कहा कि यह पहल न केवल महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में सक्रिय भागीदार बनने के लिए सशक्त बनाने में भी मदद करती है। उन्होंने कहा कि मान सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक महिला आत्मनिर्भर बने और सम्मानजनक जीवन जी सके। इसीलिए राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को निरंतर सुदृढ़ और विस्तारित कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित