अलवर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली समस्या को लेकर शुक्रवार को थानागाजी विधायक कांतिप्रसाद मीना के नेतृत्व में किसानों ने बिजली विभाग के अभियंता कार्यालय परिसर राजगढ़ में धरना दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले किसानों ने इसी मुद्दे को लेकर कुछ दिन पहले उपखंड अधिकारी सीमा मीना को ज्ञापन सौंपा था। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना करीब आधा घण्टे तक चला।

विधायक कांतिप्रसाद मीना ने बताया कि लंबे समय से थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली की समस्या चल रही है। इस सम्बन्ध में किसानों से चर्चा के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि ट्रांसफॉर्मर की समस्या है, जो 30 नवम्बर तक हल हो जाएगी एवं एक दिसम्बर से दिन में छह घण्टे विद्युत आपूर्ति सुचारु कर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित