रायसेन , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र के मड़देवरा गांव में शनिवार शाम डीपी पर चढ़कर बिजली लाइन जोड़ रहे हेल्पर की करंट लगने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों और क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल ने घटना के लिए विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए चक्काजाम कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पड़रिया राजाधार ग्राम पंचायत के मड़देवरा गांव की बिजली बकाया बिल न जमा होने के कारण कटी हुई थी। ग्रामवासियों ने बिल जमा कर दिया, जिसके बाद विभाग ने सप्लाई बहाल करने के निर्देश लाइनमैन बलराम रजक को दिए। उन्होंने सहायक लाइनमैन संजय लोधी और हेल्पर अर्जुन सिंह को डीपी पर लाइन जोड़ने भेजा।

कार्य के दौरान टीम ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बिजली बंद रखने का परमिट लिया था, लेकिन सप्लाई समय से पहले चालू कर दी गई। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से हेल्पर अर्जुन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों का सवाल है कि जब कार्यस्थल पर कार्य परमिट जारी था, तो बिना अनुमति किसने बिजली सप्लाई चालू की, जिसके कारण यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित