रांची , नवम्बर 07 -- झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन 8 नवंबर शनिवार को किया जाएगा।
इस जागरूकता शिविर में उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को उनके कनेक्शन के साथ अपडेट किया जाएगा और उपभोक्ता अपने सिक्योरिटी राशि को अपने कनेक्शन में अपडेट करा सकते हैं।
अब उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही व्हाट्सएप के माध्यम से बिजली बिल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि शिविर में आकर अपने कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर अपडेट जरूर करा लें।
इस आशय की जानकारी देते हुए रांची अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता डी एन साहू ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग द्वारा उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन 8 नवंबर को रांची अंचल के हर आपूर्ति अवर प्रमंडल में किया जाएगा। रांची अंचल के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में आकर इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित