अहमदाबाद , दिसंबर 01 -- विद्या वायर्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) तीन दिसंबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से सोमवार को यहाँ जारी बयान के मुताबिक इसके प्रस्ताव का प्राइस बैंड 48 से 52 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है। बोली न्यूनतम 288 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 288 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है। एंकर निवेशक बोली की तारीख दो दिसंबर होगी। बोली/प्रस्ताव आम जनता के लिए तीन दिसंबर को खुलेगा और पांच दिसंबर को बंद हो जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित