मुरैना , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पैतृक गांव औरेठी शासकीय हाईस्कूल में निर्माण कार्य में छात्र और छात्राओं से मजदूरी कराने के आरोप में स्कूल के प्राचार्य को निलंबित करने के आदेश जारी हुए हैं।

जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं सहित एक शिक्षक और शिक्षिका को स्कूल के निर्माण कार्य में मजदूरी करने का एक वीडियो गत 11 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के संज्ञान में आया। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य रामभोग शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक प्रस्ताव चंबल संभागायुक्त सुरेश कुमार को भेजा।

जांच के बाद आयुक्त ने कल देर शाम प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित