अयोध्या , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को कुमारगंज अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रथम गुरु माता पिता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में माता पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राज्यपाल ने 28 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 735 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की। उन्होंने दीक्षांत समारोह में प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट भी प्रदान किया।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कहानी लेखन, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को आज डिग्री मिली है वह सभी अपनी डिग्री को माता-पिता को समर्पित करें और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, जो जीवनभर निभाना चाहिए। माता पिता का ऋण संतान कभी भी चुका नहीं सकती। उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशुपालन महाविद्यालय ने देशभर के वेटरनरी विश्वविद्यालयों में ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित