अलवर , दिसम्बर 28 -- राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में जावली गांव में बिजली विभाग के सतर्कता दल पर हमला करने का मामला सामने आया है।
विद्युत चोरी की जांच करने गये सतर्कता दल पर आरोपियों ने हमला कर दिया, जिसमें सहायक अभियंता प्रमोद कुमार शर्मा घायल हो गए। इस संबंध में श्री शर्मा ने मामला दर्ज कराया है।
श्री शर्मा ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा कि वह सतर्कता दल के साथ शनिवार को सरकारी वाहन से जावली गांव में सुबह करीब साढ़े सात बजे इन्द्रपाल मीणा के घर जांच के लिए पहुंचे थे, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दल को जांच करने से रोका और फोटो और वीडियो बनाने नहीं दिए।मौके पर मौजूद लोगों ने दल को डरा-धमकाकर भगाने का प्रयास किया। इसके बाद रेशम, अनिता, भानुमती सहित इन्द्रपाल मीणा एवं अन्य लोगों ने लाठी-डंडों और हाथ-मुक्कों से मारपीट की और सरकारी वाहन पर पत्थर फेंके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित