पिरान कलियर , नवंबर 07 -- विदेश से आयी धमकी भरी कॉल के मामले में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी विदेश में फरार है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पिरान कलियर और सीआईयू की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच में खुलासा हुआ कि ग्राम धनौरी निवासी रवि कुमार को 30 अक्टूबर को विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
पुलिस की गहन जांच में कॉल का संबंध हरियाणा के रोहतक जिले के ग्राम किलोई से जुड़ा पाया। पूछताछ में पता चला कि अजय हुड्डा नामक व्यक्ति, जो इस समय आर्मेनिया में नौकरी कर रहा है। उसने अपने साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार से पीड़ित और उसके भाई के मोबाइल नंबर लिए थे और उन्हीं नंबरों पर आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी।
पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आशीष सैनी (36) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अजय हुड्डा अभी फरार बताया जा रहा है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। बताया गया कि दोनों ने जल्दी पैसे कमाने के लालच में यह साजिश रची थी।
एसएसपी ने इस सराहनीय खुलासे पर पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की। सफल ऑपरेशन में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, हे0का0 सोनू कुमार, निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, हेड कांस्टेबल चमन सिंह, मनमोहन भण्डारी, कांस्टेबल महिपाल सिंह और राहुल नेगी की अहम भूमिका रही।
पुलिस अब फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित