कोच्चि , नवंबर 16 -- भारत से मान्यता प्राप्त 48 विदेश सेवा अताशे (एफएसए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय (एचक्यू आईडीएस) द्वारा आयोजित तीनों सेनाओं के दौरे के तहत दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) का तीन दिवसीय दौरा किया है।

भारत में मान्यता प्राप्त विदेश सेवा अताशे मित्र देशों के सैन्य अधिकारी हैं जो नयी दिल्ली स्थित अपने-अपने दूतावासों में तैनात हैं। उनकी मुख्य भूमिका अपने देश की सशस्त्र सेनाओं का प्रतिनिधित्व करना, भारत के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ावा देना और सैन्य विकास पर रिपोर्ट देना है। यह रक्षा कूटनीति का एक हिस्सा है ।

इस दौरे के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों को भारतीय नौसेना के अभियानों, उन्नत प्रशिक्षण पद्धतियों और नौसेना की तैयारियों को आधार प्रदान करने वाले तकनीकी बुनियादी ढाँचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वदेश निर्मित नौसेना अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस सुनयना और नव-नियुक्त सर्वेक्षण पोत आईएनएस इक्षक पर 'समुद्र में एक दिन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ इन एफएसए ने कई नौसैनिक युद्धाभ्यास और उड़ान अभियानों का अवलोकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित