नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- विदेश मंत्रालय ने भारत के रूस के से तेल की खरीद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच किसी तरह की बातचीत से अनभिज्ञता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरूवार को यहां साप्ताहिक ब्रीफिंग में भारत के रूस से तेल की खरीद के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि दोनों नेताओं के बीच कल कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा , " मुझे दोनों नेताओं के बीच कल हुई किसी बातचीत की जानकारी नहीं है।"उन्होंने कहा कि रूस से तेल की खरीद के मुद्दे पर भारत का रूख पहले ही एक वक्तव्य जारी कर स्पष्ट किया जा चुका है कि भारत अपने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।
उल्लेखनीय है कि श्री ट्रंप ने बुधवार रात व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा, हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया का मामला है और इसमें कुछ समय लगेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है और अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है। भारत की आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना भारत की ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं। इसमें ऊर्जा स्रोतों का व्यापक आधार बनाना और बाज़ार की स्थितियों के अनुरूप विविधीकरण करना शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित