भरतपुर , दिसम्बर 03 -- विदेश भेजने के नाम पर राजस्थान में सवाई माधोपुर क्षेत्र में करीब 20 लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले फरार इनामी मकसूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कबूतरबाज मकसूद अली को पुलिस के विशेष दल ने बीएलओ बनकर सीकर जिले के रामगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया है। आरोपी सवाई माधोपुर के तीन मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी मकसूद अली वार्ड 17, रामगढ़ (सीकर) से नगरपालिका वार्ड पार्षद रह चुका है और अध्यक्ष के लिये हुए चुनाव में मात्र दो मतों से हारा था। उसने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे। उन्होंने बताया कि एक पीड़ित इमामुद्दीन को उसने झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये लिये और उसे फर्जीं वीजा थमा दिया। इसके बाद उसने एक के बाद एक करीब 20 लोगों से लाखों रुपये ठगे। इन ठगी के मामले दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया।
श्री कुमार ने बताया कि वह रामगढ़ में किराये के कमरे में छिपकर रह रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मी बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) बनकर उसके घर गये और उसे दबोच लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित