मुंबई , नवंबर 14 -- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 07 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 2.699 अरब डॉलर घटकर 687.034 अरब डॉलर रह गया जो 25 सप्ताह का निचला स्तर है।

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले सप्ताह यह 5.623 अरब डॉलर घटकर 689.733 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 07 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.454 अरब डॉलर घटकर 562.137 अरब डॉलर रह गया।

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में अमेरिकी डॉलर के साथ जापानी येन, ब्रितानी पाउंड और यूरो शामिल हैं। इसका मूल्य डॉलर की तुलना में उनकी विनिमय दर के आधार पर तय होता है।

स्वर्ण भंडार भी 19.5 करोड़ डॉलर कम हुआ और 101.531 अरब डॉलर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित