मुंबई , अक्टूबर 10 -- देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 27.6 करोड़ डॉलर घटकर 700 अरब डालर के नीचे खिसक कर 699.96 अरब डॉलर पर आ गया।

इससे पिछले सप्ताह भारत का विदेशी भंडार 2.334 अरब डॉलर घटकर 700.236 अरब डॉलर पर आ गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार तीन अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार की प्रमुख घटक, विदेशी मुद्रा आस्तियाँ, 4.049 अरब डॉलर घटकर 577.708 अरब डॉलर के स्तर पर आ गईं।

विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी डॉलर सम्पत्तियां भी होती है जिनका मूल्यांकन डॉलर के साथ उनकी विनियम दर में वृद्धि या ह्रास से प्रभावित होता है।

आलोच्य सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक के पास स्वर्ण भंडार का मूल्य 3.753 अरब डॉलर बढ़कर 98.77 अरब डॉलर रहा और इसी दौरान भारत का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.814 अरब डॉलर के स्तर पर था।

आलोच्य सप्ताह के अंत में अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 4.6669 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित