वाराणसी , अक्टूबर 10 -- धार्मिक नगरी काशी में शुक्रवार को 62 विदेशी पर्यटकों को लेकर महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। विदेशी मेहमानों का स्टेशन पर तिलक लगाकर, शहनाई, ढोल-नगाड़ों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कोविड महामारी के बाद पहली बार यह ट्रेन पूरी तरह विदेशी पर्यटकों से भरी हुई है। इससे भारत और वाराणसी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) के सहायक निदेशक पावस प्रसून ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'देखो अपना देश' अभियान के तहत भारत और विदेशों में रहने वाले पर्यटकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। देश में सबसे अधिक पर्यटक स्थलों में वाराणसी भी शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित