नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बार बार विदेश यात्रा पर जाने और विदेशी धरती से देश विरोधी बयान देने पर निशाना साधा है।
श्री त्रिवेदी ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुये यह बात कही।
श्री त्रिवदी ने कहा कि श्री गांधी सबसे अधिक विदेश यात्राएं करने वाले नेता प्रतिपक्ष हैं और हर बार भारत-विरोधी तत्वों से जुड़ते दिखते हैं। उन्होंने श्री गांधी के विदेश दौरे पर कांग्रेस से सवाल पूछा कि जिन्हें देश में कोई मंच नहीं देता, उन्हें विदेश में बार-बार कौन बुलाता है।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के सवाल से कांग्रेस नेताओं पर भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि गाज़ा पर बोलने वाली कांग्रेस हिंदुओं के मुद्दे पर संवेदनहीन और पक्षपाती रवैया दिखाती है, जो उसके हिंदू-विरोधी सोच को उजागर करता है।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि श्री गांधी विदेश यात्राओं के दौरान भारत के विरुद्ध विषवमन करने के लिए कुख्यात हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गांधी मलेशिया, कोलंबिया और जर्मनी के बाद अब वे वियतनाम की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी अपने विदेश यात्रा के दौरान अनेक संदिग्ध भारत-विरोधी व्यक्तियों और नेताओं के साथ उनकी भेंट की और अनेक भारत-विरोधी बयान दिये।
उन्होंने कांग्रेस से इस बात का खुलासा करने के लिये सवाल किया कि जब श्री गांधी को कांग्रेस-शासित किसी भी राज्य का कोई मुख्यमंत्री, किसी विश्वविद्यालय, विद्यालय या किसी प्रबुद्ध सभा तक में बुलाना आवश्यक नहीं समझता है, ऐसे में विदेश में ऐसे कौन से लोग हैं जो उनका बार बार स्वागत करने के लिए और भारत के विरुद्ध बयान देने के लिये आमंत्रित करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित