नयी दिल्ली, अक्टूबर 02 -- इंडियनऑयल नई दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में गुरुवार को सईद अफरोज (ईरान) ने पुरुषों की भाला फेंक एफ 34 स्पर्धा के फाइनल में और सफिया जेलल (अल्जीरिया) ने महिलाओं की गोला फेंक एफ 57 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकार्ड बनाये।
आज यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में सईद अफरोज ने 41.52 मीटर की दूरी नापी और 2024 में कोबे में बनाए गए अपने ही 41.16 मीटर के रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जबकि सफ़िया जेलल ने 11.67 मीटर की दूरी नापी और 2024 में बनाए गए अपने ही 11.62 मीटर के रिकॉर्ड को बेहतर बनाया। यहां स्थापित विश्व रिकॉर्डों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जबकि अब तक 65 नए चैंपियनशिप रिकॉर्ड स्थापित किए जा चुके हैं।
विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ37 स्पर्धा के फाइनल में अपने पदार्पण पर भारत के 19 वर्षीय हैनी के लिए यह निराशाजनक रहा। शुरुआती थ्रो से ही वह पदक की दौड़ में थे, लेकिन जापान के यामातो शिम्बो ने अंतिम राउंड में चौथे स्थान से रजत पदक हासिल कर लिया और रोहतक के इस खिलाड़ी को पोडियम से हटा दिया।
हैनी पहले राउंड के बाद 51.22 मीटर के थ्रो के साथ सबसे आगे थे, लेकिन थ्रोइंग सर्कल में अपने अगले दौर में वह इसमें सुधार नहीं कर पाए। मेक्सिको के लुइस कार्लोस लोपेज ने अपने दूसरे प्रयास में 56.59 मीटर का विजयी थ्रो बनाया, जो एक नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड है। यूक्रेन के मायकोला झाबन्याक चौथे राउंड में 52.70 मीटर के साथ आगे निकल गए।
यामातो शिम्बो ने अपने आखिरी प्रयास में 54.50 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और घरेलू एथलीट को चौथे स्थान पर छोड़ दिया। हैनी के पास सुबह का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके पदक जीतने का मौका था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि दबाव मैदान में सबसे कम उम्र के प्रतियोगी पर पड़ गया और वह 46.34 मीटर ही फेंक पाए, जो उनके चार वैध थ्रो में सबसे छोटा था।
जिन हुआ की 1500 मीटर टी54 फ़ाइनल में चैंपियनशिप रिकॉर्ड के साथ जीत ने चीन को उम्मीद की एक किरण दी थी कि वह पदक तालिका में ब्राजील से आगे निकल जाएगा, लेकिन गुरुवार सुबह ब्राजील द्वारा आखिरी दो स्वर्ण पदक जीत लेने के बाद ये उम्मीदें टूट गईं।
24 वर्षीय बार्टोलोमेउ दा सिल्वा ने पुरुषों की 400 मीटर टी37 स्पर्धा में 50.13 सेकंड के नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और उनकी ब्राज़ीलियाई हमवतन मारिया सी ए दा सिल्वा ने महिलाओं की 400 मीटर टी47 स्पर्धा में 56.17 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। इन दो स्वर्ण पदकों ने 10 स्वर्ण, 15 रजत और 7 कांस्य पदकों के साथ ब्राज़ील की शीर्ष स्थिति को और मजबूत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित