विदिशा , जनवरी 26 -- मध्यप्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन कर प्रदेश के विकास को रेखांकित किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। वहीं प्रदेश और जिले के विकास को रेखांकित करते हुए झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों और समाज सेवियों को पुरस्कार वितरित किये गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित