भोपाल , नवंबर 10 -- मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से मानवता को चोट पहुंचाने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को लेकर सरकार को निशाने पर ले लिया है।
वीडियो में एक लड़की कचरे के ढेर में से तलाश कर खाना खाती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो के आज सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी सरकार और विदिशा से सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस वीडियो को लेकर कहा कि यह केवल एक तस्वीर नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की व्यवस्था, शासन और संवेदना की विफलता का प्रतीक है। दो दिन पहले लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जब देश के सामने मिड डे मील की वह तस्वीर रखी, जिसमें बच्चों को कागज़ पर खाना परोसा जा रहा था, तब पूरा देश स्तब्ध रह गया। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि व्यवस्था की लापरवाही और मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं की सच्चाई है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आज एक बार फिर बीमारू राज्य की श्रेणी में पहुँच रहा है, जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा - चारों मोर्चों पर राज्य पिछड़ रहा है। सरकार का ध्यान जनकल्याण से ज़्यादा जनसंपर्क और प्रचार पर है।
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मुद्दे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि तस्वीर सिर्फ एक मासूम की भूख नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की हकीकत का आइना है। जहाँ "विकास" के दावे आसमान छू रहे हैं, लेकिन ज़मीन पर हकीकत कचरे में रोटी तलाशती बच्ची की भूख बनकर चीख रही है।
उन्होंने कहा, ''विडंबना देखिए, यह वही विदिशा है - पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का संसदीय क्षेत्र, जहाँ से सत्ता के गलियारों में "सुशासन" और "समृद्धि" की कहानियाँ सुनाई जाती हैं, मगर सच्चाई यह है कि गरीबी, भूख और बेबसी आज भी आमजन का भाग्य बनी हुई है।''ये वीडियो विदिशा जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर का बताया जा रहा है, जिसमें लगभग 17-18 साल की एक युवती कचरे में से बीन कर खाना खाती हुई दिखाई दे रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित