नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ बजट पूर्व नौवें विचार-विमर्श की अध्यक्षता की।
अगले 2026-27 के बजट के मद्देनजर हुई इस बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, आर्थिक मामलों के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि यह विचार-विमर्श वित्त मंत्रालय के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ जुड़ने और यह पक्का करने की चल रही कोशिशों का हिस्सा है कि आने वाला बजट खास चुनौतियों और मौकों को समायोजित करे। पिछला विचार-विमर्श स्टार्टअप्स, कैपिटल मार्केट्स, इकोनॉमिस्ट्स और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (बीएसएसआई) सेक्टर पर फोकस रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित