नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को यहां पर्यटन एवं होटल तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ दो अलग अलग बजट-पूर्व बैठकें की।
आगामी वित्त वर्ष 2026-27 का बजट तैयार करने में लगी श्रीमती सीतारमण ने इन बैठकों में संबंधित क्षेत्र के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र के मुद्दों की जानकारी प्राप्त की और सुझाव सुने। बजट पूर्व बैठकों के सिलसिले में यह इस वर्ष की 9वीं और दसवीं बैठक थीं।
इन बैठकों में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार और मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पर्यटन क्षेत्र के साथ बैठक में पर्यटन सचिव तथा श्रमिक संघों के साथ बैठक में श्रम मंत्रालय के सचिव भी उपस्थित थे।
वित्त मंत्री ने बुधवार को वित्तीय सेवा क्षेत्र और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ इसी तरह की दो बैठकें की थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित