नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समिति (आईडीसी) की शुक्रवार को हुई बैठक में विदेशी बैंकों की देश में शाखा खोलने की योजना के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार किया गया।
वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वाणिज्य विभाग और भारतीय रिज़र्व बैंक के सदस्य मंत्रालयों और विभागों ने भाग लिया । भारत में अपनी शाखाएं, प्रतिनिधि कार्यालय अथवा सहायक कंपनियां खोलने के इच्छुक विदेशी बैंकों के संबंध में आरबीआई से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार करने के लिए ऐसी बैठकें आयोजित की जाती हैं ।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आज की बैठक के दौरान, उचित विचार-विमर्श के बाद, समिति ने अपने समक्ष रखे गए प्रस्तावों की अनुशंसा की । विज्ञप्ति में अनुशंसाओं का ब्योरा नहीं दिया गया है।
आईडीसी में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), नोडल विभाग के रूप में, विदेशी और घरेलू बैंकों से प्राप्त प्रस्तावों का मूल्यांकन करता है। समिति किसी प्रस्ताव को बैठक में लाने से पूर्व सदस्य मंत्रालयों और विभागों से चर्चा करती है। इनमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और वित्त विभाग से सुरक्षा, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से संबंधित मामलों पर परामर्श किया जाता है और उनकी राय ली जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित