श्रीनगर , नवंबर 25 -- जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के दो संस्थानों के खिलाफ कथित अवैध गतिविधि, कर चोरी और वित्तीय गड़बड़ी का मामला दर्केज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय संस्था 'इदारा फलाह-उ-दारैन' की कथित अवैध गतिविधियों से संबंधित जानकारी मिलने पर जाँच शुरू की गयी है। यह संस्थान 1999 से बारामूला शहर में सामाजिक सुधार के लिए काम कर रहा है।इसके खिलाफ बारामूला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान संस्था से जुड़े विभिन्न परिसरों और संपत्तियों पर कई समन्वित छापेमारी की गई। संगठन से जुड़े कई व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। जाँच अभी भी जारी है तथा पूछताछ के दौरान मिले सबूतों और निष्कर्षों के आधार पर आगे उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, बारामूला पुलिस ने एक अन्य संस्थान अल हुदा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की वित्तीय और परिचालन गतिविधियों की जांच शुरू की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित