चंडीगढ़ , अक्टूबर 28 -- हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने छठ पूजा के अवसर पर अंबाला के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही पक्का घाट बनाने के लिए 50 लाख रुपये नगर परिषद अंबाला सदर को स्वैच्छिक कोष से जारी कर दिए हैं।
श्री विज ने सोमवार शाम टांगरी बांध पर आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में लोगों की मांग पर पक्का घाट बनाने की घोषणा की थी। यह घाट इंदिरा पार्क के पास धोबीघाट के साथ बनाया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा हैं कि घाट को आधुनिक और सुरक्षित बनाया जाएगा। लगभग 75 मीटर लंबा 20 मीटर चौड़ा और पांच फुट गहरा यह घाट सीमेंट की सीढ़ियों, स्टील ग्रिल, चारदीवारी और दो प्रवेश द्वारों से सुसज्जित होगा।
इस घाट के बनने से छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को कच्चे तालाब बनाने की परेशानी से राहत मिलेगी। अब श्रद्धालु यहां सुव्यवस्थित ढंग से पूजा-अर्चना कर सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित