चण्डीगढ़ , नवंबर 22 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर 25 नवंबर को राजपत्रित अवकाश घोषित करने की मांग की है।
श्री विज ने इस संबंध में श्री सैनी को पत्र लिखा है और कहा है कि यह दिवस करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है और इसे विशिष्ट रूप से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि नौवीं पातशाही, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत मानवता, धर्म और मानवाधिकारों की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में देशभर में 25 नवंबर का दिन विशेष श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को नमन करने के लिए इस दिन गुरुद्वारों में विशाल संगतें एकत्रित होती हैं और कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसी स्थिति में वैकल्पिक अवकाश पर्याप्त नहीं है, क्योंकि लाखों श्रद्धालु एवं सरकारी कर्मचारी इस कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से शामिल होना चाहते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए, श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए 25 नवंबर को राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में राज्य सरकार ने इस दिन को वैकल्पिक अवकाश में शामिल किया है, लेकिन यह ऐतिहासिक वर्षगांठ विशेष महत्व रखती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित